सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर रोड में खम्मन भद्रा के पास सोमवार को एक ऑटो पलट गई। घटना में क्रुसकेला तिलईटांड़ निवासी शीतल सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उनका भतीजा सतीश सिंह घायल हो गया। बताया गया कि सोमवार को एक ऑटो सिमडेगा से क्रुसकेला की ओर जा रही थी। इसी क्रम में खम्मन भद्रा के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि ऑटो चालक नशे में था। इधर घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इधर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...