सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिलिंगा गांव के समीप ऑटो पलटने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना बुधवार के शाम की है। समाचार लिखे जाने तक किशोर के नाम का पता नहीं चल सका था। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। ग्रामीणों के अनुसार एक ही परिवार के माता पिता सहित चार बच्चे एक कार्यक्रम में भाग लेकर कोलेबिरा से जलडेगा के सिलिंगा की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में सिलिंगा के समीप ऑटो पलट गया। जिससे दबकर एक किशोर की मौत हो गई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...