फिरोजाबाद, मई 1 -- थाना टूंडला क्षेत्र में बुधवार की रात तेज गति से जा रहा एक ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार युवक की दब कर मौत हो गई। वह शादी समारोह लौट रहा था। जनपद एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय तारकेशव पुत्र शंकर लाल बुधवार को थाना लाइन पार क्षेत्र के आजाद नगर में एक रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने आया था। वहां से देर रात ऑटो से टूंडला जा रहा था। फिरोजाबाद टूंडला राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उसायनी के समीप ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में तारकेशव ऑटो के नीचे आ गया। इससे ऑटो के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...