आरा, अक्टूबर 11 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार पुलिस ने सहार-अरवल सोन नदी के समीप बने चेकपोस्ट मोड़ से शराब लदे एक ऑटो को जब्त किया है। पुलिस ने ऑटो चला रहे अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के ताजन बीघा निवासी आरोपित हरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो पर लादकर अरवल की ओर जा रहे ऑटो को रोकवाया। ऐसे में ऑटो पर बैठा एक धंधेबाज मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं ऑटो चला रहे एक अन्य आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के अनुसार ऑटो पर रखी करीब सौ लीटर महुआ शराब सहित ऑटो को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...