सासाराम, फरवरी 26 -- सासाराम शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर करूप व मोर गांव के बीच ऑटो उपर डंफर के पलट जाने से ऑटो पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग बूरी तरह जख्मी हो गए। घायलों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। मृतक छोटे कुमार (18 वर्ष) पिता संतोष कुमार ग्राम करूप, थाना शिवसागर एवं ऑटो चालक कमल कुमार जायसवाल वार्ड नंबर 40 शोभागंज का निवासी है। जबकि घायलों में शिवसागर थाना क्षेत्र के करूप गांव निवासी निर्मल पासवान का पुत्र सिकन्द्र कुमार बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो पर सवार चार लोग पश्चिम की ओर से आ रहे थे। तभी घटनास्थल पर मिट्टी लदा डंफर तेज रफ्तार से आ रहा था। इसी बीच डायवर्सन पर तेजी से घुमाने के दौरान ऑटो पर पलट गया। जिससे ऑटो पूरी तरह से चिप...