फरीदाबाद, अगस्त 7 -- पलवल, संवाददाता। दिल्ली-नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम छह बजे अनियंत्रित होकर एक केंटर सवारियों से भरे ऑटो पर पलट गया। जिससे ऑटो की महिला-पुरूष 15 सवारी घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। इनमें चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। गदपुरी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक पलवल शहर से काफी लोग सीकरी गांव स्थित साँई ऑटो कंपनी में नौकरी करने जाते हैं। रोजाना की तरह बुधवार को पलवल बस स्टेंड के निकट रहने वाली इंद्रेश, रसूलपुर गांव निवासी बीना, जनौली गांव निवासी पूनम, कासीपुर गांव निवासी काशीराम, पलवल निवासी सचिन व भारत, इस्लामाबाद निवासी रचना, कैलाश नगर निवासी श्यामवती, सल्लागढ़ निवासी सरोज, बामनीखेडा गांव निवासी सावित्री व गीता, रीना, सीमा वरानी देवी आदि खजूरका गां...