छपरा, अक्टूबर 6 -- नगरा। थाना क्षेत्र के छपरा-मशरक मुख्य मुख्य पथ पर कादीपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने पीछे से एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार खालपुरा डोरीगंज निवासी स्व. शिवपूजन सिंह के पुत्र लालबाबू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजेश पंडित ने प्राथमिक उपचार किया। घटना की सूचना मिलते ही नगरा थाना पुलिस की डॉयल 112 टीम मौके पर पहुंची।पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। शिक्षक नेता बीर बहादुर सिंह को किया गया याद छपरा, एक संवाददाता। शहर के दहियावां स्थित शिक्षक संघ भवन में शिक्षक नेता दिवंगत वीर बहादुर सिंह की नौवीं पूण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। सर्व प्रथम लोगों ने उनके तैल चित्र...