मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पारू नवल चौक के पास ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें कसवा टोला निवासी रामकेदार महतो का 32 वर्षीय पुत्र विराट महतो जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. पीयूष कुमार ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने ऑटो सहित चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों ने बताया कि विराट बाइक से नवल चौक जा रहा था। इसी दौरान जाफरपुर बाजार की ओर से आ रहे ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...