मुजफ्फरपुर, मई 16 -- सरैया। जैतपुर थाने के पोखरैरा डाक पोखर स्थित एनएच 722 पर शुक्रवार को ऑटो ने बाइक में ठोकर में मार दी। इसमें ऑटो सवार एक महिला शिक्षिका और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान बाइक सवार गोविंदपुर बसैठा निवासी जयराज सहनी (20) की मौत हो गई। वहीं, पारू प्रखंड के प्रावि फतेहाबाद मुशहर टोला की सहायक शिक्षिका सोनी कुमारी एवं बाइक सवार मोनू कुमार का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि शिक्षिका स्कूल से पताही एलपी शाही कॉलेज के समीप आवास पर जा रही थी। वहीं बाइक सवार जयराज अपने साथी मोनू के साथ ससुराल जा रहा था। तीनों घायलों को पोखरैरा टोल प्लाजा स्थित एनएचआई की एंबुलेंस से सीएचसी सरैया भेजा गया, जहां से चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जैतपुर थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छान...