औरंगाबाद, जुलाई 5 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता औरंगाबाद के अदरी नदी पुल के पास गंगटी मोड़ पर ई ऑटो के पलटने से दो लोग घायल हो गए। घायलों में रफीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी कमलेश प्रसाद और अनिरुद्ध मिस्त्री शामिल हैं। दोनों ने बताया कि वे कचहरी आए थे। लौटते समय ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जरमाखाप निवासी मो. जसीम और उनके सहयोगियों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...