मिर्जापुर, जून 12 -- जिगना। विंध्याचल कोतवाली के गैपुरा चौकी अंतर्गत गैपुरा-लालगंज मार्ग पर कामापुर गांव के सामने बुधवार रात नौ बजे डंपर और ऑटो के बीच हुए टक्कर में 11 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गम्भीर है। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी सेंदीपू कोल की पुत्री पूजा देवी के यहां कामापुर कला में बुधवार की शाम मांगलिक कार्यक्रम में आटो से गए थे। कामापुर कला गांव से बबुरा वापस आने के दौरान आटो में 11 लोग सवार थे। गैपुरा से लालगंज की ओर जा रही डंपर ने आटो में टक्कर मार दी। जिससे 27 वर्षीय आटो चालक गंगासागर मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी दस वर्षीय युवराज पुत्र संतोष कुमार, बबुरा निवासी 18 वर्षीय सुनील पुत्र नागेंद्र की हालत गम्भीर होने पर एम्बुलेंस से मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। घायलों में...