नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा। परी चौक पर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक ऑटो जब्त करने पर चालकों ने हंगामा किया। चालक ने आरोप लगाया कि उसके पास ऑटो से संबंधित सभी कागजात हैं। इसके बावजूद कार्रवाई की गई। वहीं, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर ऑटो रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध है, इसलिए यह कार्रवाई की गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमर सिंह का कहना है कि चालक एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित क्षेत्र में मनमाने तरीके से फर्राटा भर रहा था। इस कारण ही वाहन को जब्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...