बदायूं, दिसम्बर 7 -- बदायूं। कोतवाली पुलिस ने ऑटो चोरी मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी ने किराये पर चल रहे वाहन को कब्जे में लेकर फरार हो गया था। पुलिस वाहन बरामद करने और आरोपी की पहचान के प्रयास में जुटी है। मूसाझाग थाना हरनाथपुर उर्फ तालगांव के रहने वाले असगर पुत्र अफसर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका ऑटो, जो वह किराये पर चला रहे थे, आरोपी अजीम पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला नाहर खां सराय पानी की टंकी कोतवाली बदायूं ने कब्जे में लेकर चोरी कर लिया। घटना के समय ऑटो में सवारियां उतारी जा चुकी थीं और उसका दामाद गवाह था। अजीम ऑटो लेकर फरार हो गया और ऑटो वापस नहीं किया। असगर ने बताया कि चोरी के बाद कई बार आरोपी के घर जाकर ऑटो लौटाने की कोशिश की, लेकिन अजीम ने गालियां देते हुए ऑटो वापस नहीं किया। इस पर पुलिस ने ...