देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में ऑटो चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार ऑटो चालक श्रद्धालुओं को लेकर घोरमारा बाजार पहुंचा और वहां गाड़ी खड़ी कर दी। इस दौरान एक पेड़ा दुकानदार ने उसे अपने पास बुलाया। चालक के नहीं जाने पर दुकानदार ने पहले अभद्र व्यवहार किया और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही ऑटो चालक ने घोरमारा ओपी प्रभारी को सूचना दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित दुकानदार को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में एक स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा पुलिस को फोन किए जाने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की ...