सीतामढ़ी, जून 17 -- सोनबरसा। भुतही थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहखर में एक युवक के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित विकाश पासवान ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना 12 जून की बताई जा रही है। पीड़ित लोहखर चौक पर अपने टेम्पू के पास खड़ा था। उसी दौरान परिहार थाना क्षेत्र के रामपुर महुआइन गांव के ही आशुतोष कुमार, अमन, अविनाश, मुरारी समेत तीन-चार अज्ञात लोगों ने उसे सीतामढ़ी भाड़ा में गाड़ी ले जाने के लिए बोला। इसपर पीड़ित ने बताया कि आपके ऊपर पिछला भाड़ा का बकाया बांकी हैं। पिछला पैसा दे दीजिए, तब जाएंगे। इस बात पर उसे घेर लिया और पहले जातिसूचक शब्द कहे, फिर मारपीट की। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसे पकड़ कर जमकर पीटा और उसका 33 सौ नकद, मोबाइल और गले से चेन भी छीन लिया...