सुपौल, फरवरी 3 -- त्रिवेणीगंज। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर चलने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। विभाग द्वारा यात्री किराया निर्धारित नहीं किए जाने के कारण कहीं-कहीं यात्रियों से दोगुना किराया राशि वसूल की जा रही है। प्रखंड के बाजार एवं ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन इन वाहनों से सफर करते हैं, जिससे यात्रियों को काफी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...