मेरठ, अगस्त 19 -- रुड़की रोड पर मोदीपुरम चेक पोस्ट के सामने शनिवार दोपहर रोडवेज बस चालक और ऑटो चालक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। ऑटो चालक ने लोहे की रॉड से बस का शीशा तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार रुड़की रोड पर मोदीपुरम चेक पोस्ट के सामने रोडवेज बस चालक ने चेक पोस्ट के पास खड़े ऑटो को हॉर्न बजाकर हटने का इशारा किया। जिसके बाद ऑटो चालक आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। उसने बस चालक को सड़क पर पीटने का प्रयास किया। बस चालक अपने को बचाते हुए बस में चढ़ गया। ऑटो चालक ने गुस्से में लोहे की रॉड से बस का शीशा तोड़ डाला और फरार हो गया। रोडवेज बस में बैठे यात्री भी डर गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...