नोएडा, जून 8 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर गामा वन में किराए के मकान में रहने वाले एक ऑटो चालक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बता रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मूल रूप से जिला भोजपुर बिहार का रहने वाला मुकेश कुमार सेक्टर गामा वन में परिवार के साथ रहता था। वह यहां ऑटो चलाता था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को मुकेश का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला है। पुलिस का दावा है कि मुकेश ने खुदकुशी की है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि घरेलू विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया है, हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...