बदायूं, मई 1 -- वजीरगंज क्षेत्र के व्यूली मढ़ी के पास 29 अप्रैल को दिव्यांग के साथ ऑटो चालक द्वारा मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहर सिंह निवासी गांव घघोसी ने थाना वजीरगंज में तहरीर दी है कि वह वजीरगंज जा रहा था, तभी ऑटो चालक मनोज कुमार उर्फ सपेला ने किराए को लेकर उसे गाली दी और विरोध करने पर उसे पीट दिया, जिससे उसे कान में चोट आई। मोहर सिंह ने बताया कि घटना के समय राकेश सिंह और निर्दोष ने यह सब देखा और उसकी मदद की। ऑटो चालक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...