लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चाकू की नोक पर आटो चालक ने साथियों के साथ मिलकर संदना सीतापुर के रहने वाले अर्जुन कुमार से छह हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने दो हजार रुपये लूटे और फिर चार हजार यूपीआई से आनलाइन ट्रांसफर कराए थे। वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी के मुताबिक अर्जुन कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह 28 नवंबर को लखनऊ आए थे। रात 10:15 बजे मड़ियांव से कैसरबाग आने के लिए आटो में सवार हुए। आटो में दो लोग पहले ही बैठे थे। कैसरबाग बस स्टैंड से कुछ दूर पहले चालक ने आटो रोक दिया। रुपये मांगने लगे। इसके बाद उसके दो साथियों ने चाकू लगा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए जेब से दो हजार रुपये निकाल लिए। आटो चालक ने मोबाइल से यूपीआई के जरिए चार हजार रुपये और ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद जमकर प...