हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा में किराये पर रहने वाले एक ऑटो चालक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक मूल निवासी कोटाबाग 52 वर्षीय धर्मेंद्र पाल वनभूलपुरा उत्तर उजाला नगर में किराये के मकान में अपने चार बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि रविवार शाम धर्मेंद्र ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। बच्चों की चीख पुकार के बाद आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में धर्मेंद्र को फंदे से उतारकर एसटीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...