मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बुधवार की शाम ऑटो चालक की पिटाई कर रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी ऑटो चालक सुसनूर अली शाम लगभग छह बजे अपनी ऑटो लेकर अपने घर लखनपुर जा रहे थे। जैसे ही गांव के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन अज्ञात लोगों ने जबरन ऑटो रोक लिया। चालक की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। उसके जेब से 2150 रुपए और गले से चेन लूट ले गए। चालक के शोर मचाने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने चालक को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पहुंचाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। लूट नहीं हुई है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...