कौशाम्बी, मई 2 -- करारी के चक हिंगुई निवासी जावेद पुत्र बंटू ने बताया कि वह सीएनजी ऑटो चालक है। पीड़ित की मानें तो गुरुवार की सुबह वह सवारियां लेकर जा रहा था। रास्ते में करारी इंटर कॉलेज के समीप कस्बे के गड़ही पर निवासी मो. इमरान पुत्र गुलफाम व नेता नगर निवासी दाउद पुत्र नियाज ने रोक लिया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...