कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव का शिव मूरत सोनकर पुत्र रंगी लाल ऑटो चालक है। उसने बताया कि बुधवार की रात सैनी चौराहे पर सैनी के ही रहने वाले कुछ साथियों ने उसकी पिटाई की। जेब में रहे ऑटो की किस्त के 20 हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़ित घटना की शिकायत लेकर रात को ही थाने गया था। कार्रवाई नहीं होने पर सुबह फिर से थाने पहुंचा। वहां पहुंचते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह थाना परिसर में गश खाकर गिर पड़ा। करीब घंटे भर बाद पुलिस वालों ने एंबुलेंस बुलाकर उसको सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...