मुंगेर, मई 18 -- धरहरा। धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर गांव में आपसी रंजिश मे कुछ बदमाशों ने एक ऑटो चालक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी ऑटो चालक श्रवण कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी ने इस संबंध स्थानीय थाना को दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि शनिवार को जमालपुर से ऑटो पर सवारी बिठाकर दशरथपुर जा रहे थे। गोविंदपुर इंडियन बैंक के पास तीन लोगों ने बाइक से रास्ता रोक दिया। आटो से बाहर नहीं निकलने पर चाकू से पेट पर दो बार वार किया। ग्रामीणों के पहुंचने से जान मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। छानबीन हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...