अयोध्या, अगस्त 18 -- बीकापुर,संवाददाता। ऑटो रिक्शा में सवारियों को बैठाने के बाद पैसा चोरी करने वाले आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार करके कोतवाली पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की। गोपाल तिवारी उर्फ सीटी तिवारी 31 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे ट्रेजरी में टिकट के लिए पैसा जमा करने के लिए अयोध्या जाने के लिए घर से निकले। तहसील के पास बीकापुर में एक ऑटो चालक ने शहर के लिए बैठाया और कुछ दूरी जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के सामने ऑटो रोककर बोला शहर नहीं जाएंगे आप उतर जाए। जब गोपाल तिवारी आटो से उतरे और उनका ध्यान ऊपर वाली जेब पर गया जिसमें ट्रेज़री में जमा करने के लिए 27 हजार रुपया था गायब मिला। लेकिन तब तक ऑटो चालक खजुरहट की तरफ फरार हो चुका था। उसके बाद पीड़ित संत गोपाल तिवारी कोतवाली पहुंचे और एक ऑटो चालक के विरुद्ध पैसा निकालने की...