बदायूं, जुलाई 18 -- इस्लामनगर, संवाददाता। बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में टेंपो चालक के साथ बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक सड़क पर टेंपो चालक को पीट रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार मारपीट की यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिटने वाला युवक शराब के नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था। इसी बात पर विवाद हुआ और फिर सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी गई। वीडियो में एक व्यक्ति युवक को पीटते हुए साफ दिख रहा है। आसपास के लोगों ने घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, इस्लामनगर पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर...