फरीदाबाद, अक्टूबर 26 -- पलवल, संवाददाता। होडल में एक ऑटो चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दबंगों द्वारा ऑटो चालक को जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद सहित दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी सोमपाल के अनुसार, शिव कॉलोनी होडल निवासी नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। नीरज ने आरोप लगाया कि जब वह किसी घरेलू काम से जा रहा था, तो पड़ोस में रहने वाले रोहतास नामक युवक ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया।जब नीरज ने गाली देने का कारण पूछा, तो रोहतास ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान रोहतास का एक अन्य दोस्त भी वहां आ गया। दोनों ने मिलकर नीरज को पीछे से...