सिद्धार्थ, अगस्त 19 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के परिगवा गांव निवासी ऑटो चालक विनोद चौहान (40) पुत्र राम सजीवन की सोमवार को तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार की सुबह ऑटो में सवारी भरने के लिए शोहरतगढ़ की तरफ गया था। दोपहर में लौटकर घर आने पर आटो खड़ी कर गांव के पूरब बाग के पास जाकर शराब का सेवन कर लिया। इससे वह बेहोश होकर वहीं पर गिरा पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी शोहरतगढ़ ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...