कन्नौज, दिसम्बर 15 -- विशुनगढ़। क्षेत्र में ऑटो रिक्शा में सवारी बैठाने को लेकर एक छोटा-सा विवाद बड़ा रूप ले लिया। ऑटो चालक श्याम रोशन और यात्री बलवीर सिंह के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हो गई। इस घटना से इलाके में शांति भंग होने की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। ऑटो चालक श्याम रोशन और यात्री बलवीर सिंह को शांति भंग के आरोप में कार्रवाई करते हुए उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...