फरीदाबाद, मार्च 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक और उसके बेटे को उनके पड़ोसी व उसके परिजनों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विष्णु कॉलोनी निवासी संदीप कुमार ने बताया कि 16 मार्च को उनकी गली में उनके पिता श्रवण कुमार का ऑटो खड़ा था। पानी सप्लाई करने वाला लड़का विपिन ने ऑटो खड़ा होने के चलते गालियां देनी शुरू कर दी। इसके बाद विपिन गली नंबर-5 निवासी कृष्णपाल को वहां बुला लाया। इस दौरान कृष्णपाल ने उसके पिता के साथ मारपीट की। इस मामले में उसके पिता श्रवण कुमार और उसका भाई कृष्णपाल के पिता से शिकायत करने के लिए उनके घर गए। जहां घर के बाहर ही कृष्णपाल, उसके दो बेटे दीपक, आदित्य व कृष्णपाल का भतीजा हेमंत व ड्राइवर विपिन ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उसके पिता और भाई को गंभीर चोटें ...