मधुबनी, जून 29 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक ऑटो चालक और उसके दो भाइयों को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि वे पड़ोसी के यहां बिना न्योते के एक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। इस मारपीट में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक भैरवस्थान थाना के भराम नवटोल निवासी 27 वर्षीय अब्दुल रहमान अपने पड़ोसी के यहाँ हो रहे एक कार्यक्रम में बिना बुलाए नहीं गया था। इससे नाराज पड़ोसियों ने अब्दुल रहमान को ऑटो से सवारी लेकर जाने के क्रम में मेहथ के पास घेर लिया और मारपीट करने लगा। यह देख ऑटो में सवार यात्री उतर कर भाग गए। अब्...