हापुड़, दिसम्बर 31 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के तहसील चौपला पर ऑटो में अपनी बेटी के पास आ रही एक महिला के एक लाख रुपये लेकर ऑटो चालक फरार हो गया। पीड़ित महिला ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। एसपी के आदेश पर बाबूगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुचेसर रोड चौपला निवासी ओमवती ने एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीती 24 दिसंबर को वह एक लाख रुपये लेकर अपनी बेटी के पास जा रही थी। वह कुचेसर रोड चौपला से हापुड़ के लिए एक ऑटो में सवार हो गई थी। ऑटो चालक ने उसे तहसील चौपला पर छोड़ दिया था। इसी दौरान उसका रुपयों से भरा थैला ऑटो में रखा रह गया। जिसके बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ि...