सिमडेगा, मई 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। परिवहन विभाग के द्वारा बुधवार को कार्यालय परिसर में ऑटो और टुकटुक वाहन के परमिट बनाने के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में दक्षिणी छोटानागपुर के आरटीए सचिव हरिवंश पंडित उपस्थित थे। उन्होंने सभी ऑटो चालकों को परमिट बनाने की बात कहते हुए कहा कि परिवहन विभाग कागजातो की दुरुस्त करने के लिए हर संभव सहयोग करेगा। मौके पर सचिव हरिवंश पंडित ने एक ऑटो चालक को परमिट भी निर्गत किया। मौके पर डीटीओ संजय कुमार बाखला, रामनिवास मिश्रा, अजीत कुमार, चंदन कुमार, नितेश कुमार, कार्तिक स्वांसी, देव कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...