गढ़वा, अप्रैल 20 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर से तिलक समारोह में जाने के क्रम ऑटो और बाइक के टक्कर में यूपी के नेरुइया दामर घाटी में एक व्यक्ति की हुई मौत हो गई। वहीं एक अन्य एक घायल। दोनों थानांतर्गत हेसलदाग के रहने वाले हैं। मृतक घुराई चेरो का शव पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि हेसलदग से तिलक के लिए एक ऑटो से शुक्रवार देर शाम लोग जा रहे थे। उसी क्रम में विंढमगंज से कोन के रास्ते में दुर्गम पहाड़ी नेरूइया दामर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक को बचाने के क्रम में ऑटो खाई में गिर गई। उससे यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...