चंदौली, अक्टूबर 27 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पीडीडीयू नगर-पड़ाव मार्ग पर स्थित करवत गांव के समीप हाइवे पर बीते शनिवार की रात आटो के धक्का से दो व्यक्ति गंभीर रूप आए घायल हो गये। जिसमें एक बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ऑटो चालक की तलाश में जुटी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के करवत एफसीआई रोड पर शनि देव का मंदिर है। हर साल साल की तरह बीते शनिवार को शनिदेव का शृंगार एवं भंडारा का आयोजन किया गया था। जिसमें करवत गांव के ही 60 वर्षीय मिठाई लाल पटेल, 40 वर्षीय अरविंद पटेल प्रसाद ग्रहण करने लिए गए थे। वापस आते समय सिक्सलेन सड़क पार करने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो से धक्क...