भभुआ, जुलाई 3 -- भभुआ। सदर थाना गेट के सामने गुरुवार को ऑटो के धक्का से पुलिस सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। घायल सब इंस्पेक्टर रूपलाल बैठा की ओडी ड्यूटी थी। वह ड्यूटी करने के लिए थाना आ रहे थे। वह जैसे ही थाना गेट के पास पहुंचे तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो के चालक ने धक्का मार दिया। उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। फोटो- 03 जुलाई भभुआ- 12 कैप्शन- ऑटो से धक्का लगने के बाद गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती सब इंस्पेक्टर। पेंशन का इंतजार कर रहे वृद्ध व दिव्यांगजन भगवानपुर। सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों का 400 से 1100 रुपया पेंशन कर दिया गया है। अब पेंशनधारी वृद्ध, विधवा व दिव्यांगजन पेंशन की राशि का इंतजार कर रहे हैं। बुजुर्ग अकलु साह व मूरत सेठ ने ब...