भभुआ, नवम्बर 24 -- (पेज चार सिंगल) रामपुर। प्रखंड मुख्यालय बेलांव मोड़ के पास बाइक व ऑटो के बीच हुई टक्कर में दंपती घायल हो गए। घायलों में करमचट थाना क्षेत्र के अमांव गांव निवासी कन्हैया गुप्ता एवं उनकी पत्नी बबीता कुमारी शामिल हैं। सदर अस्पताल पहुंचे कन्हैया ने बताया कि वह अपनी ससुराल चैनपुर थाना क्षेत्र के भदारी गांव से बाइक से पत्नी को लेकर लौट रहा था। तभी बेलांव मोड़ के पास बाइक व ऑटो में टक्कर हो गई। दोनों को इलाज के लिए रामपुर पीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पर परिजन भी आ गए हैं। सुरक्षा को ले थानाध्यक्ष ने बैंकों का किया निरीक्षण भभुआ। शहर में बैंकों की सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्...