सीवान, फरवरी 21 -- तरवारा। जीबीनगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के समीप ऑटो की ठोकर से एक बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली निवासी टुनटुन सिंह हैं। घटना गुरुवार की दोपहर की है। घटना के संबंध में घायल टुनटुन सिंह ने बताया कि वह अपनी बाइक पर सवार होकर तरवारा बाजार जा रहा था, तभी तरवारा बाजार से पहले ही एक ऑटो ने मेरे बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया .जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...