मिर्जापुर, मई 26 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ बकहर नदी पुल के पास सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे ऑटो के टक्कर से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। जिसे एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहा हलत गम्भीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। सोनभद्र जनपद के सरँगा गांव निवासी 30 वर्षीय दीपक वाराणसी से बस से राजगढ़ बाजार आया था। राजगढ़ बाजार से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोककर उसकी बाइक पर बैठकर अपने घर सरंगा गांव जा रहा था। तभी राजगढ़ बकहर नदी पुल के पास ऑटो चालक बाइक सवार को धक्का मार दिया। जिससे बाइक पर पीछे बैठा दीपक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...