लखीसराय, जुलाई 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानुचक गांव स्थित मुख्य सड़क पर सोमवार को अनियंत्रित सीएनजी ऑटो वाहन के टक्कर से बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद पीड़ित के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। बच्चे की पहचान मानुचक निवासी धर्मराज महतो के सात वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने बताया कि बच्चे के सिर में गंभीर चोट है, जिसका सिटी स्कैनिंग कराया गया है। बच्चे को बेहतर इलाज के लिए हायर संस्थान जाने का सलाह दिया गया। हालांकि परिजन तैयार नहीं हुए। शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के सहयोग से पीड़ित का इलाज...