गोरखपुर, मार्च 20 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद।नगर पंचायत चौरीचौरा के सनातम धर्म भवन के पास मंगलवार की रात खड़े ऑटो से स्टेपनी चुरा रहे शातिर को लोगों ने पकड़ लिया। उसके खिलाफ चोरी और चोरी के सामान के साथ पकड़े जाने का केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया। पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित अनिल जायसवाल ने बताया कि उनके घर से थोड़ी दूरी पर ऑटो खड़ा था। तभी आरोपी चोरी करने पहुंचा। बाद में उसकी पहचान भोपा बाजार निवासी प्रमोद उर्फ बोदक के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...