कन्नौज, फरवरी 16 -- कन्नौज,संवाददाता। शहर क्षेत्र के अन्तर्गत मकरंदनगर जीटी रोड पर दो आटो रिक्शा की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें एक युवक की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि दुर्घटना में घायल दूसरे युवक का उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला सफदरगंज निवासी 48 वर्षीय इस्लामुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन आटो रिक्शा में सवार होकर सरायमीरा से अपने घर जा रहा था। इस दौरान मकरन्दनगर क्षेत्र में जीटी रोड स्थित पेट्रोल पम्प के निकट पहुंचते ही सामने से तेज गति में आ रहे आटो रिक्शा से उसकी जोरदार भिड़न्त हो गयी। हादसे में इस्लामुद्दीन सहित दो यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौर...