मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के महना चौक के समीप गुरुवार को ऑटो की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जख्मी बाइक सवार बरुराज थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी मो. अब्दुल एवं कामरान आलम हैं। जख्मी कामरान ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से मोतीपुर बाजार होते हुए महना जा रहा था, तभी पीछे से ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...