सुपौल, जून 5 -- बलुआ बाजार। बलुआ थाना क्षेत्र की विशनपुर शिवराम पंचायत अंतर्गत बलभद्रपुर -विशनपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार ऑटो की ठोकर से बाइक चालक की मौत हो गयी। मृतक बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम वार्ड 4 निवासी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता का 19 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार गुप्ता था। जानकारी के अनुसार शिवा गुप्ता विशनपुर चौक पर कपड़ा दुकानदार संतोष गुप्ता के दुकान पर काम करता था। दोपहर में दुकान से बाइक लेकर वह अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में पटना चौक के समीप आरा मिल के आस बलभद्रपुर से कबाड़ी लेकर आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने शिवा को ठोकर मार दी। ठोकर के दौरान शिवा बाइक से नीचे सड़क पर गिर गया और ऑटो का उसके ऊपर चढ़ गया। उधर, आस पास के लोग जबतक घटना स्थल पर पहुंचते तबतक ऑटो चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। ऑटो मालिक का...