देवरिया, नवम्बर 25 -- महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। ऑटो की ठोकर से एनसीसी का एक कैडेट गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के नदौली गांव निवासी आयुष यादव (14) पुत्र पारस यादव बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर में ग्यारहवीं का छात्र है। वह सोमवार को दोपहर विद्यालय से एनसीसी का ट्रेनिंग पूरा कर अपने एक मित्र को महदहां चौराहे पर छोड़ने गया था। दोस्त को छोड़ कर बाइक से घर के लिए जा रहा था। छात्र अभी महदहां चौराहे से करीब सौ मीटर सलेमपुर मार्ग पर पहुंचा ही था कि एक पीछे से आ रही ऑटो ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और उसपर सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल छात्र को निजी साधन से इलाज के लिए सीएचसी भेजावाया, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी ...