मुरादाबाद, जुलाई 13 -- मुरादाबाद-अलीगढ़ हाईवे स्थित भीखनपुर कुलवाड़ा के पास सड़क पार कर रही एक 10 साल की बच्ची को ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भर परिवार वालों को सौंप दिया। कुंदरकी थाना क्षेत्र के भीकनपुर कुलवाड़ा निवासी इंतजार की 10 साल की बेटी अनबिया रविवार की सुबह 8 बजे सड़क पार कर रही थी। इसी बीच कुंदरकी से मुरादाबाद जा रहे एक ऑटो रिक्शा ने अनबिया को टक्कर मार दी। रिक्शा की टक्कर से अनाबिया गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन बच्ची के परिवार...