फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद। बाइपास रोड पर तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक घायल हो गया। उसे दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार हादसे में घायल 21 वर्षीय शिवम दिक्षित सेक्टर-91 में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि 16 अप्रैल को सुबह के समय तेज रफ्तार एक ऑटो की टक्कर से वह घायल हो गए। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने सोमवार रात पुलिस को शिकायत दी। सराय ख्वाजा थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...