बदायूं, जुलाई 27 -- ऑटो की टक्कर से बाइक सवार शाहजहांपुर के युवक की मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा एमएफ हाईवे पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास हुआ। यहां शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के भुडेली गांव के रहने वाले सुधीर 22 वर्ष पुत्र हरभजन सिंह, कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कलिया काजिमपुर के रहने वाले अपने ममेरे भाई हिमांशु 17 वर्ष पुत्र मिंटू के साथ बिसौली कोतवाली के मई बसई गांव में अपनी मौसी के घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसकी वजह से सुधीर और हिमांशु घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को सैदपुर सीएचसी पर भर्ती कराया, जहा...