वाराणसी, मई 27 -- रामेश्वर, संवाद। जंसा थाना क्षेत्र के गोराई बाजार में मंगलवार देर शाम सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ऑटो ने 8 वर्षीय बालिका को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ऑटो चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गोराई बाजार पुरंदरपुर के पान विक्रेता दिव्यांग भोला गुप्ता की पुत्री आठ वर्षीय पुत्री अनिका सड़क पार कर रही थी। उसी समय तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालिका दो बहनों में बड़ी थी। मां पुष्पा देवी समेत परिजन रो-रो कर बेहाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...